Currently it only shows your basic business info. Start adding relevant business details such as description, images and products or services to gain your customers attention by using Boost 360 android app / iOS App / web portal.
"गृहविज्ञान विषय" से राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली प्रथम अध्यापिका के रूप में डॉ. किरन सिंह का नाम अग्रणी है। ऑनलाइन कक्षा कार्यक्रम के जरिए डॉ. किरन मैडम वर्तमान में गृहविज्ञान विषय के लिए उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं और साथ ही साथ IAS और PCS (RAS) परीक्षा के लिए भी स्टूडेंट्स का दिशा निर्देशन करती हैं। डॉ. किरन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को एक नई पहचान दी। 2004 से पूर्व राजस्थान के विद्यार्थी प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली जाने पर मजबूर होते थे। यही कारण था कि छात्र तो आगे की तैयारी जारी रख लेते थे लेकिन राजस्थान की छात्राओं के लिए जिले या प्रदेश से बाहर जाकर तैयारी करना संभव नहीं हो पा रहा था। डॉ. किरन सिंह ने अपने पति डॉ. बी.बी. सिंह तथा कुछ विशेषज्ञों के साथ मिलकर 1 नवम्बर, 2004 को, राजस्थान में पहली ऐसी कोचिंग क्लासेज की नींव रखी जो विशुद्ध रूप से राजस्थान की कोचिंग और ‘‘प्रशासनिक सेवा की तैयारी’’ के लिए कटिबद्ध थी। इसका नाम ASTITVA IAS ACADEMY है। प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ टीचिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2015 में एक और संस्थान NET-JRF ACADEMY की नींव रखी जो विशुद्ध रूप से टीचिंग एग्जाम की तैयारी के लिए समर्पित है। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कायोर्ं हेतु वर्ष 2017 में ASTITVA IAS Academy को "Best Institute for Civil Services" के अवार्ड से तत्कालीन HRD मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाह जी तथा यूनियन मंत्री श्री शहनवाज हुसैन जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कायोर्ं में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने तथा ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ जैसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए, मानव अधिकारिता विकास मंत्रालय, राजस्थान सरकार ने 19 अक्टूबर, 2017 को सीकर में आयोजित ‘‘डॉटर्स ऑफ न्यू इण्डिया’’ कार्यक्रम में, डॉ. किरन सिंह का सम्मान किया। ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, साक्षर भारत बनाओ कार्यक्रम 2017’’ में सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन ASTITVA IAS Academy संस्थान की तरफ से किया गया जिसमें उपस्थित लगभग 5000 लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलार्इ गयी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मानसिक के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से डॉ. किरन सिंह ने अपनी ही एक फुटबॉल टीम ‘‘अस्तित्व रामगढ़ टीम’’ बनायी है जिसने लगातार दो वर्ष जयपुर प्रीमियर फुटबॉल् मैच खेलकर दोनों बार 1st Runner up की ट्रॉफी हासिल की। शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाली डॉ. किरन सिंह को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा, 8 मार्च 2022 को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ के मौके पर सम्मानित किया गया। समाज में महिलाओं को नई पहचान देने करने के लिए उत्प्रेरित करने हेतु 1 अगस्त 2022 को "National Award in recognition of exceptional work for Women Empowerment" से नवाज़ा गया।
Dr. B. B. Singh is a renowned and dynamic personality in the area of GEOGRAPHY.