Currently it only shows your basic business info. Start adding relevant business details such as description, images and products or services to gain your customers attention by using Boost 360 android app / iOS App / web portal.
Admission Open for Online All India Test Series for RPSC - College Lecturer - Geography (Paper 1 & 2) इस कोर्स में "भूगोल विषय" से, RPSC द्वारा आयोजित होने वाली कॉलेज व्याख्याता परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय पेपर से सम्बंधित टेस्ट सीरीज शामिल है. इस कोर्स में शामिल तथ्य अग्रलिखित हैं - 1. टेस्ट में कुल 16 प्रश्न पत्र होंगे। 2. प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 150 होगी। 3. प्रथम पेपर से, टॉपिक वाइज 6 पेपर होंगे। 4. द्वितीय पेपर से, टॉपिक वाइज 6 पेपर होंगे। 5. प्रथम पेपर से समन्वित कोर्स से 2 पेपर होंगे। 6. द्वितीय पेपर से समन्वित कोर्स से 2 पेपर होंगे। 7. निर्धारित दिनांक को प्रातः 10 बजे टेस्ट अपलोड हो जायेगा, जो की 24 घण्टे के लिए सक्रिय होगा। यदि किसी भी कारण आप 24 घंटे में पेपर को attempt नहीं कर पाए तो आप All India Test Series की इस शृंखला में अपनी Ranking से वंचित रह जायेंगे। 8. पेपर की pdf को आप अगले पेपर के दिन प्राप्त कर पाएंगे, जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे और प्रिंट भी निकाल सकते हैं। 9. टेस्ट का शेडूल 3 मार्च से 30 मार्च 2021 तक होगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कोर्स को ज्वाइन कीजिए http://on-app.in/app/oc/70537/jrf ..